in ,

जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं.

J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं. कश्मीर जोन की पुलिस ने खुद इसकी जानकारी दी है. पुलिस ने कहा कि अभी उनकी पहचान नहीं हो सकी है. उनके संगठन और उनके बारे में पता लगाया जा रहा है.

आतंकियों के खिलाफ अभियान किया गया था शुरू

कश्मीर जोन की पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘बारामूला के सोपोर मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है. पहचान एवं संबद्धता का पता लगाया जा रहा है. उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया था. तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई और दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया. ‘

खुफिया जानकारी के आधार पर की कार्रवाई

कश्मीर पुलिस ने कहा कि आतंकियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. सुरक्षा बलों ने गुरुवार शाम को ये मुठभेड़ शुरू की थी. बारामूला के पानीपोरा सोपोर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में सुरक्षा बलों को स्पेशल इनपुट मिला था, जिस पर कार्रवाई करने के बाद गुरुवार को मुठभेड़ शुरू हुई.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JPCC की राह में विपक्षी सदस्यों ने अटका दिया रोड़ा, पांच राज्यों के दौरे का किया बहिष्कार

Bigg Boss 18 में अब होगा धमाका, एकता कपूर लगाएंगी इन कंटेस्टेंट्स की क्लास