Supreme Court: भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने अपनी सेवानिवृत्ति से पहले सुप्रीम कोर्ट के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. गर्मी की छुट्टी में भी अब सुप्रीम कोर्ट में आंशिक कामकाजी अदालत लगेगी. इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. गर्मियों की छुट्टियों को ‘आंशिक न्यायालय कार्य दिवस’ नाम दिया गया है.
चीफ जस्टिस तय करेंगे छुट्टियां
आदेश में कहा गया है कि आंशिक कामकाजी दिनों का समय और छुट्टियों की संख्या चीफ जस्टिस तय करेंगे, जो कि रविवार को छोड़कर अधिकतम 95 दिन तक हो सकती है. इसके अलावा यह भी कहा गया है कि छुट्टियों के दौरान कोर्ट कार्यालय चीफ जस्टिस के आदेश पर खुले रहेंगे.
दो सत्रों में कोर्ट करेगी काम
बता दें कि एक साल में दो सत्रों में कोर्ट काम करेगी. इसका पहला सत्र क्रिसमस और नववर्ष की छुट्टियों से शुरू होगा, जो कि दिसंबर के अंत तक चलेगा. वहीं, दूसरा सत्र क्रिसमस और नववर्ष की छुट्टियों की समाप्ति से शुरू होगा जो आंशिक कोर्ट कार्य दिवसों की शुरुआत तक चलेगा. इसके अलावा आंशिक कोर्ट कार्य दिवसों के दौरान जरूरत पड़ने पर चीफ जस्टिस एक या एक से अधिक न्यायाधीशों मामले की सुनवाई के लिए भी नियुक्त कर सकते हैं. मौजूदा व्यवस्था की बात करें तो सुप्रीम कोर्ट में हर साल गर्मी और सर्दी की छुट्टियां होती हैं. हालांकि, पूरी तरह से कोर्ट बंद नहीं होता है. सुप्रीम कोर्ट की छुट्टियों को लेकर आलोचना होती रही है.