Jharkhand Election 2024 : झारखंड विधानस चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को होगी. इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को कोडराम में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे. यहां पर सीएम योगी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाले गठबंधन पर माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी ही लोगों को ‘सुरक्षा की गारंटी’ दे सकती है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में लंबा शासन करने के बाद भी गरीबों के लिए कोई योजना लागू नहीं की.
JMM ने दिया माफिया को संरक्षण
सीएम योगी ने कहा कि झारखंड में भूमि, रेत, जंगल और शराब जैसे क्षेत्रों में JMM का नेतृत्व वाला संगठन माफिया को संरक्षण देने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि माफिया से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश में BJP की सरकार की तरप झारखंड में लाने का काम करें. मुख्यमंत्री ने JMM पर सबसे बड़ा गंभीर आरोप लगाया कि जिस तरह से देश में औरंगजेब ने संपत्ति को लूटा और मंदिर को नष्ट किया उसी तरह झारखंड मुक्ति मोर्चा वाला गठबंधन और आलमगीर आलम समेत कई मंत्री झारखंड को लूटने काम कर रहे हैं.
राम मंदिर में कांग्रेस ने बाधा डाली
उन्होंने दावा किया BJP एकमात्र ऐसी पार्टी जो देश की सुरक्षा और गौरव, महिला सशक्तिकरण और युवाओं को रोजगार की गारंटी देने काम करती है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के समय काफी बाधा पैदा करने का काम किया था. उन्होंने कहा कि राम लला 500 साल बाद उस मंदिर में विराजमान हैं जहां से अब मथुरा और अन्य मंदिरों का रास्ता साफ हो गया है. बता दें कि झारखंड की 81 सदस्यों वाली विधानसभा का चुनाव 13 और 20 नवंबर को होगा, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.