in

तेजस्वी सूर्या आयरनमैन 70.3 चैलेंज पूरा करने वाले बने पहले सांसद, पीएम मोदी ने की तारीफ

Ironman Challenge : BJP सांसद तेजस्वी सूर्या ने रविवार को गोवा में आयरनमैन 70.3 चैलेंज पूरा कर लिया है.

Ironman Challenge : BJP सांसद तेजस्वी सूर्या ने रविवार को गोवा में आयरनमैन 70.3 चैलेंज पूरा कर लिया है. इस इवेंट में हिस्सा लेने वाले तेजस्वी सूर्या पहले सांसद बन गए हैं. 1.9 किलोमीटर तैराकी, 90 किलोमीटर साइकिलिंग और 21.1 किलोमीटर दौड़ इस ट्रायथलॉन चैलेंज में शामिल थी. पीएम मोदी ने इसके लिए तेजस्वी सूर्या की तारीफ की है.

गृह मंत्री अमित शाह ने भी की तारीफ

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘सराहनीय उपलब्धि! मुझे यकीन है कि ये कई युवाओं को फिटनेस से संबंधित गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा.’ पीएम नरेन्द्र मोदी के ‘फिट इंडिया’ अभियान को बेंगलुरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या ने बढ़ावा दिया है. तेजस्वी सूर्या की इस उपलब्धि के लिए न केवल पीएम मोदी बल्कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, अनुराग ठाकुर समेत कई बड़े नेताओं ने उनकी तारीफ की है.

चार महीनों से कर रहे थे कड़ी मेहनत

वहीं, तेजस्वी सूर्या ने कहा कि अपनी फिटनेस के लिए वो पिछले चार महीनों से कड़ी मेहनत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर अपने फिजिकल फिटनेस को बनाकार एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करना चाहिए. अगर आप फिट रहेंगे तो आपके अंदर आत्मविश्वास भरा रहेगा. इससे आपके लिए सफलता पाना भी आसान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं युवाओं को प्रमाणित कर सकता हूं कि फिटनेस टारगेट वास्तव में आपकी सीमाओं को बढ़ा देगा. तेजस्वी सूर्या ने सभी लोगों से इस यात्रा में शामिल होने की अपील की.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Diwali 2024 Sweet Recipes: दीवाली पर इस विधि से घर पर बनाएं शुगर फ्री मिठाई, डायबिटीज पेशेंट भी खा सकेंगे बेझिझक

मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैयादूज की शुभकामनाएँ