in

महाराष्ट्र के वर्ली में दिलचस्प हुआ मुकाबला, आदित्य ठाकरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे मिलिंद देवड़ा

Maharashtra Election 2024 : एकनाथ शिंदे ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और वर्ली से शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार आदित्य ठाकरे के पार्टी ने मिलिंद देवड़ा को मैदान में उतारा है.

Maharashtra Election 2024 : एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. एकनाथ शिंदे ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और वर्ली से शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार आदित्य ठाकरे के खिलाफ मिलिंद देवड़ा को मैदान में उतारा है. बता दें कि पूर्व कांग्रेस नेता और केंद्रीय राज्यमंत्री मिलिंद देवड़ा लोकसभा चुनाव से पहले शिवसेना में शामिल हुए थे और फिर राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए. ऐसे में अब इस सीट पर मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है.

20 उम्मीदवारों के नाम की हुई घोषणा

बता दें कि दूसरी लिस्ट में शिवसेना ने 20 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इसमें BJP के लोकसभा सदस्य नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे को कुडाल निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया गया है तो उनके छोटे भाई और मौजूदा विधायक नितेश राणे को सिंधुदुर्ग जिले के कंकावली से मैदान में उतारा गया है. वहीं, वाशिम जिले के रिसोड से पूर्व सांसद भावना गवली को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि एक अन्य एमएलसी अमश्या पडवी, धुले जिले के अक्कलकुवा निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी.

पालघर से राजेंद्र गावित को दिया गया टिकट

वहीं, पूर्व लोकसभा सांसद संजय निरुपम मुंबई को दिंडोशी सीट से मैदान में उतारा गया है. अंधेरी ईस्ट सीट के लिए पूर्व BJP नेता मुरजी पटेल को पार्टी ने टिकट दिया है. BJP के पूर्व सांसद राजेंद्र गावित को पालघर से उम्मीदवार बनाया गया है. महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 नवंबर है. ऐसे में अब माना जा रहा है कि सोमवार तक सभी सीटो पर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी.

यह भी पढ़ें : यूपी के भिखारी हर महीने कमाते हैं 90 हजार रुपये, आंकड़ा जान हैरान हो जाएंगे आप

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Diljit Dosanjh Dil Luminati concert: अब दिल्ली वाले भी नाचेंगे दिलजीत की धुन पर, जानें कब और कहां होगा सिंगर का कॉन्सर्ट

Diwali 2024 Sweet Recipes: दीवाली पर इस विधि से घर पर बनाएं शुगर फ्री मिठाई, डायबिटीज पेशेंट भी खा सकेंगे बेझिझक