in ,

कूचा महाजनी बाजार पर महंगाई का असर, धनतेरस से पहले मंदा पड़ा कारोबार

Gold Price Hike: दुकानदारों का कहना है कि इस साल सोने चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में दिवाली और धनतेरस से पहले उनका कारोबार मंदा पड़ा है

Gold Price Hike: दिल्ली में चांदनी चौक का कूचा महाजनी रत्न-आभूषणों का सबसे बड़ा थोक बाजार माना जाता है. दीवाली का त्योहार आते ही बड़ी संख्या में लोगों द्वारा सोने और चांदी से बने आभूषण की खरीदारी की जाती है. लेकिन इस साल सोने चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में दुकानदारों का कहना है कि दिवाली और धनतेरस से पहले उनका कारोबार मंदा पड़ा है.

खरीदारों की संख्या आई कमी

व्यापारियों का कहना है कि सोने चांदी के दाम इतने बढ़ गए हैं कि अब ग्राहकों द्वारा केवल आभूषणों की खरीदारी विशेष आयोजन में ही की जा रही है. उनका कहना है कि खरीदारों की संख्या में कमी आई है और कीमती गहनों की मांग में भारी गिरावट देखी जा रही है. दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले खरीददारों की संख्या में 40-50 प्रतिशत गिरावट आई है.

नकली गहने खरीदने को मजबूर लोग

दुकानदार ने बताया कि जो लोग खरीदारी के लिए आ भी रहे हैं, उनकी पसंद छोटे और हल्के सामान, जैसे चांदी के सिक्के और छोटी मूर्तियां हैं. कीमती धातुओं के बाजार की उदासी नकली गहना बेचने वालों के लिए उत्साह की वजह बन गई है. खरीदारों का रुख किफायती विकल्पों की तलाश में नकली गहनों की ओर हो गया है. वहीं, खरीदारों का कहना है कि बढ़ती महंगाई की वजह से वे कम सामान खरीद रहे हैं. पिछले साल के मुकाबले सोने की कीमत करीब 30 प्रतिशत बढ़ी है. पिछली दिवाली में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 55 हजार 600 रुपये थी, जो कि अभी 10 ग्राम 22 कैरेट सोना लगभग 73 हजार रुपये में बिक रहा है. चांदी भी एक लाख रुपये प्रति किलो से ऊपर जा चुकी है. पिछली दिवाली में इसकी कीमत 72 हजार रुपये प्रति किलो थी.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bhai Dooj 2024 पर भाई हो जाएगा खुश, बस एक बार खिला दें अपने हाथों से बनी स्वादिष्ट डोडा बर्फी

यूपी के भिखारी हर महीने कमाते हैं 90 हजार रुपये, आंकड़ा जान हैरान हो जाएंगे आप