in ,

Flop Actor: वो एक्टर्स जिन्होंने धमाकेदार डेब्यू तो किया फिर अचानक हो गए इंडस्ट्री से गायब

Flop Actor: किसी एक्टर की डेब्यू फिल्म हिट हो जाए तो उसका आगे का रास्ता आसान हो जाता है. हालांकि, कई ऐसे भी हैं जिनकी पहली फिल्म हिट हुई इसके बावजूद भी वह इंडस्ट्री से गायब हो गए.

Flop Actor: बॉलीवुड में कई एक्टर्स अपनी किस्मत चमकाने आते हैं. यहां कोई सालों तक अपनी पहली फिल्म का इंतजार करता है तो वहीं, किसी को एक बार में ही सफलता मिल जाती है. पहली ही फिल्म हिट हो जाए, ऐसा बहुत कम एक्टर्स के साथ हो पाता है लेकिन कुछ एक्टर्स ये कारनामा कर चुके हैं. हालांकि, पहली फिल्म हिट देने के बाद भी वह एक्टर फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए. अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर कौन है वो एक्टर्स जिन्होंने अपने सक्सेसफुल फिल्मी करियर को छोड़ने का फैसला किया. यही वजह है कि आज हम आपको उन एक्टर्स के बारे में बताएंगे जो बॉलीवुड में सक्सेसफुल डेब्यू के बाद भी वह इंडस्ट्री में अपनी जगह नहीं बना पाए.

इमरान खान

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के भांजे इमरान खान ने अपने करियर की शुरुआत काफी धमाकेदार की थी. उनकी पहली फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ लोगों को काफी पसंद आई थी. इसके बाद उन्होंने एक मैं और एक तू, गोरी तेरे प्यार में और लक जैसी कई फिल्मों में काम किया. हालांकि, बाद में लोगों पर उनका कोई जादू नहीं चला. फिर साल 2016 के बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया. इमरान ने फिल्मों से दूरी बनाने का फैसला किया जो उनके फैन्स को पसंद नहीं आया. वैसे इमरान खान की अब तक 13 फिल्में रिलीज हुई हैं जिसमें से पहली फिल्म सुपरहिट और तीन फिल्में हिट रहीं. वैसे, इमरान के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर ये है कि वह बहुत जल्द एक कॉमेडी फिल्म से बॉलीवुड में कमबैक करने की तैयारी में हैं.

गिरीश कुमार

साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ को बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था, लेकिन लोगों को फिल्म टीवी पर काफी पसंद आई थी. प्रभु देवा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सोनू सूद, विनोद खन्ना, रणधीर कपूर, श्रुति हासन, पूनम ढिल्लों और गिरीश कुमार लीड रोल में थे. यह गिरीश कुमार की पहली फिल्म थी. उनकी एक्टिंग को भी लोगों को काफी पसंद किया. लेकिन उसके बाद गिरीश बॉलीवुड से मानो गायब ही हो गए.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Diwali 2024 पर ट्राई करें Ishita Dutta के ये साड़ी डिजाइन्स, दिखेंगी बिल्कुल अप्सरा जैसी

सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, दिल्ली के इन रूट पर डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक