in ,

बारामती सीट पर होगा ‘चाचा बनाम भतीजे’ का मुकाबला, एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने दिया युगेंद्र पवार को टिकट

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में चुनाव के तारीखों के एलान के साथ ही सभी पार्टी ने अपनी कमर कस ली है. इस कड़ी में शरद गुट ने 45 उम्मीदवारों के साथ अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी हैं.

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब कुछ समय ही बचा है, जिसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है. इस बीच शरद पवार की पार्टी NCP ने अपने पहली लिस्ट जारी कर दी है जिसके साथ ही सियासत गर्मा गई है. लिस्ट जारी होते ही जिस सीट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह हैं बारामती हैं क्योंकि इस सीट पर पार्टी ने अजित पवार के सामने शरद पवार ने अपने पोते युगेंद्र पवार को चुनावी मैदान में उतारा दिया हैं.

कौन हैं युगेंद्र पवार?

बता दें कि युगेंद्र पवार अजीत पवार के छोटे भाई श्रीनिवास पवरा के बेटे हैं. इसी के साथ ही गुरुवार को 45 उम्मीदवोरों की पहली लिस्ट में युगेंद्र पवार को उम्मीदवार बनाया गया है.आपको बता दें कि युगेंद्र इस सीट पर अपने चाचा और महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार को चुनौती देने वाले हैं.

कैसे टूटा रिश्ता?

गौरतलब हैं कि पिछले साल ही अपने चाचा और पार्टी संस्थापक शरद पवार से अलग होकर अजीत पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित गुट) का गठन किया था और पुणे जिले की बारामती विधानसभा सीट से विधायक हैं. इसके साथ ही उनकी पार्टी ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि अजित अपनी पारंपरिक सीट से चुनाव लड़ेंगे.

बीजेपी से आए विधायको को दोबारा टिकट

बता दें कि पश्चिमी महाराष्ट्र शरद पवार का गढ़ माना जाता हैं जिसके लिए पार्टी ने अपने पहली लिस्ट में 5 प्रमुख जिलों- पुणे, सतारा, सांगली, कोल्हापुर और सोलापुर में केवल 12 सीटों की घोषणा की गई है. इसी के साथ भाजपा से एनसीपी (एसपी) में शामिल हुए हर्षवर्धन पाटिल, समरजीत सिंह घाटगे और बापू पठारे को शरद पवार ने टिकट दिया है.

साथ ही में पार्टी ने कई अन्य लोगों को भी टिकट दिया हैं जिसमें जयंत पाटिल (इस्लामपुर), जितेंद्र आव्हाड (मुंब्रा-कलवा), अनिल देशमुख (काटोल), हर्षवर्द्धन पाटिल (इंदापुर) और दिवंगत आर आर पाटिल के बेटे रोहित पाटिल (तासगांव-कवथेमहांकल) शामिल हैं, यहां बता दें कि रोहित पाटिल पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं.आपको बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mallika Sherawat Birthday: 48 की उम्र में भी इतनी फिट दिखती हैं मल्लिका शेरावत, पहली फिल्म से ही चुरा लिया था फैन्स का दिल

सोशल मीडिया पर एयरलाइन्स को बम से उड़ाने की धमकियों से सरकार सख्त, मेटा और X से मांगा जवाब