Mallika Sherawat Birthday: किसिंग गर्ल के नाम से मशहूर मल्लिका शेरावत आज यानी 24 अक्टूबर को अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने साल 2004 में रोमांटिक फिल्म ‘मर्डर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिससे मल्लिका ने काफी लोकप्रियता हासिल की. हाल ही में मल्लिका फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियों’ में जर आईं. मल्लिका का कातिल अंदाज फैन्स को बेहद पसंद आता है इसलिए उनकी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो जाती हैं. ऐसे में आज मल्लिका के बर्थडे पर देखिए उनकी हॉट पिक्चर्स.
ऑरेंज साड़ी
मल्लिका इस ऑरेंज शिफॉन साड़ी में अपनी अदाओं से फैन्स के दिलों को घायल कर रही हैं. इस गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी को उन्होंने मैचिंग डीप नेक ब्लाउज और गोल्डन ज्वेलरी के साथ पेयर किया. दीवाली पर अगर आप मल्लिका की तरह हसीन दिखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस की इस साड़ी से इन्सपिरेशन ले सकती हैं.
ग्रीन साड़ी
मल्लिका साटन की इस डार्क ग्रीन साड़ी में अपने हुस्न की बिजलियां गिरा रही हैं. इस शाइनी साड़ी को उन्होंने कोर्सेट स्टाइल सेक्विन डीप नेक ब्लाउज और वेस्टर्न सिल्वर ज्वेलरी के साथ कैरी किया. दीवाली पार्टी के लिए आप किसी शाइनी आउटफिट की तलाश कर रही हैं तो मल्लिका का यह आउटफिट बेस्ट आप्शन है.
पर्पल साड़ी
मल्लिका शिफॉन की इस पर्पल साड़ी में किल्लर पोज देती नजर आ रही हैं. सेक्विन एमब्रॉयडरी वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग हाफ स्लीव्स ब्लाउज सिल्वर चांदबाली और चूड़ी के साथ पेयर किया. दीवाली के लिए अगर आप स्टाइलिश और एलिगेंट लुक अचीव करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस की यह साड़ी अच्छी च्वाइस है.