in ,

Delhi Half Marathon: एथलीट लिली दास ने बताया क्या है उनका अगला लक्ष्य

Delhi Half Marathon: वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन में भारतीय महिला एथलीट खिताब जीतने के बाद लिली दास का लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियन पर है.

Delhi Half Marathon: लंबी दूरी की रनर लिली दास ने दिल्ली में आयोजित वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन में भारतीय महिला एथलीट खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 1 घंटे 18 मिनट 12 सेकेंड से जीतकर यह मैराथन अपने नाम किया. उन्होंने पीटीआई से खास बातचीत में कहा वह दिल्ली में बिगड़ती एयर क्वालिटी (Air Quality) से परेशान नहीं हैं.

किस तरह क्रेंप ने उनकी दौड़ को किया था प्रभावित

खास बातचीत में उन्होंने कहा कि 19वें किलोमीटर के दौरान एक क्रेंप ने उनकी दौड़ को प्रभावित किया, लेकिन इस दिक्कत से उन्होंने जल्द ही पार पा लिया और अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए पेसमेकर की मांग की.

कहां हुआ था लिली दास का जन्म ?

लिली दास का जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ और यह उनकी दिल्ली में पहली मैराथन थी. उन्होंने अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा कि वह अपने प्रदर्शन से खुश हैं.

अगले लक्ष्य पर रहेगी निगाहें

इसके साथ ही भारतीय महिला एथलीट खिताब जीतने के बात न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए लिली दास ने कहा कि अब उनका लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने पर है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Aligarh News: छोटी सी कहासुनी ने ली पिता की जान, कलयुगी बेटे ने उतारा मौत से घाट

Delhi Police Action On Sonam Wangchuk: लद्दाख भवन के बाहर सोनम वांगचुक के समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया