Bahraich Encounter : यूपी के बहराइच जिले में पिछले दिनों दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में राम गोपाल मिश्रा की हत्या का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. ताजा घटनाक्रम में राम गोपाल मिश्रा की पत्नी ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पुलिस इंसाफ नहीं कर रही है, बल्कि झूठे दिलासे दे रही है.
राम गोपाल मिश्रा की पत्नी डॉली मिश्रा ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी किया. इसमें उन्होंने कहा है कि पुलिस प्रशासन उनको इंसाफ नहीं दिला रहा है. पुलिस पर रिश्वत लेने और आरोपियों के पैर में गोली मारकर उनका फर्जी एनकाउंटर करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने आगे कहा कि हम न्याय चाहते हैं.
राम गोपाल मिश्रा की पत्नी रोली मिश्रा का यह भी कहना है कि हम न्याय चाहते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस सहयोग नहीं कर रही है. उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपियों से पैसे लिए गए हैं. रोली मिश्रा का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन आगे की कार्रवाई नहीं की है.
बता दें कि हिंसा के बाद से ही यूपी पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को नेपाल भागने की फिराक में आरोपियों सरफराज और तालीम के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. फायरिंग में सरफराज और तालीम को गोली लगी, जिसमें वह घायल हो गए. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
हिंसा में शामिल थे 5 आरोपी
राम गोपाल मिश्रा की हत्या में कुल 5 आरोपी नामजद हैं. इनमें अब्लदु हमीद, मोहम्मद फहीम, मोहम्मद तालीम, मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद अफजाल का नाम शामिल है. हिंसा के बाद से पुलिस ने इन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो मालूम चला कि वह नेपाल भागने वाले थे.