Salman Khan Security: NCP नेता और खान के करीबी बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या ने हर किसी को हैरान कर दिया है. इसके बाद से ही सलमान खान (Salman Khan) की सिक्योरिटी में और ज्यादा इजाफा कर दिया गया है. इतना ही नहीं अब सुपरस्टार के पनवेल वाले फार्म हाउस में भी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. आपको बता दें कि इस घटना के बाद नवी मुंबई पुलिस ने सलमान खान (Salman Khan) की हत्या की साजिश के सिलसिले में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है.
पानीपत से पकड़ा गया बदमाश
पुलिस ने बताया कि आरोपी सुक्खा उर्फ सुखबीर बलबीर सिंह को पनवेल टाउन पुलिस की एक टीम ने बुधवार को हरियाणा के पानीपत से पकड़ा है. बताया जा रहा है कि उसने बिश्नोई गिरोह के सदस्यों को सलमान खान को मारने की सुपारी दी थी.
साजिस का पाकिस्तान से कनेक्शन
वैसे इस केस में एक और हैरान कर देने वाला एंगल सामने आया है. दरअसल, आरोपी सुखबीर पाकिस्तान में बैठे डोगर के साथ लगातार संपर्क में था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुखबीर पाकिस्तान में बैठे डोगर के लिए काम करता है. अब मुंबई पुलिस बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में भी सुखबीर सिंह से पूछताछ करने की तैयारी में है. आपको बता दें कि 12 अक्तूबर की रात को बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना को 3 शूटर्स ने अंजाम दिया था. वैसे, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही बाबा सिद्दीकी के मर्डर की जिम्मेदारी ली थी. इसके बाद से सलमान खान की सिक्योरिटी को और बढ़ा दिया गया है. वहीं, मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ेंः Salman Khan News: सलमान खान की हत्या की साजिश का क्या है पाकिस्तान कनेक्शन ?