in ,

दीवाली से पहले मुकेश अंबानी अपने निवेशकों को दे सकते हैं बोनस शेयर, कंपनी की बोर्ड बैठक आज

Reliance Q2 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी दीवाली से पहले अपने शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा दे सकते हैं.

Reliance Q2 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी दीवाली से पहले अपने शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा दे सकते हैं. दरअसल, सोमवार को मुकेश अंबानी दूसरी तिमाही का अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. इस रिपार्ट कार्ड से ही पता चलेगा कि वो पास होंगे या फेल. उनका ये रिपोर्ट कार्ड उनके शेयरहोल्डर्स के लिए खास होने वाला है क्योंकि कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को एक पर एक बोनस शेयर दे सकती है.

जानिए कैसा है शेयर का हाल

रिलायंस इंडस्ट्रीज की पहली तिमाही के नेट प्रॉफिट की अगर बात करें तो इसमें 5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी, इसका आंकड़ा 15,138 करोड़ रुपए था. वहीं, पिछले साल की बात की जाए तो कंपनी का नेट प्रॉफिट 16,011 करोड़ रुपए था. वहीं, ऑपरेशनल रेवेन्यू साल-दर-साल 12 प्रतिशत से बढ़कर 2.36 लाख करोड़ रुपए देखने को मिला.

निवेशकों को देने वाली है बड़ा तोहफा

अगर रिलायंस इंडस्ट्रीज की शेयर की बात की जाए तो माना जा रहा है कि इसके गिरने की बहुत ही कम उम्मीद है. बीते कारोबारी सत्र के दौरान इसके शेयर 0.24 प्रतिशत से उछलकर 2749 पर बंद हुआ था. वहीं, तिमाही रिपोर्ट कार्ड आने से पहले इसके शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि सोमवार को बोर्ड बैठक में रिलायंस अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने वाली है. कंपनी निवेशकों को दीवाली से पहले बोनस शेयर दे सकती है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शभर में आज से रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल, 65 दिनों से भी अधिक समय से पश्चिम बंगाल में कर रहे प्रदर्शन

भारत और कनाडा के रिश्ते में कैसे आई खटास, जानिए ऑपरेशन ब्लू स्टार से क्या है कनेक्शन ?