in ,

Jigra Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही आलिया भट्ट की Jigra, जानिए पहले दिन हुई कितनी कमाई

Jigra Box Office Collection: आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. आइए जानते हैं फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की.

Jigra Box Office Collection: टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘जिगरा’ (Jigra) 11 अक्टूबर, शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अपने रिलीज के साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू कर दिया. बता दें कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4.55 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म का डायरेक्शन वासन बाला ने किया, जो ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ और ‘मोनिका, ओ माय डार्लिंग’ के लिए जाने जाते हैं.

कुछ ऐसी है फिल्म ‘जिगरा’ की कहानी

बता दें कि फिल्म ‘जिगरा’ का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने भट्ट के इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के सपोर्ट से हुआ है. धर्मा प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस की बात की जानकारी दी. पोस्ट के कैप्शन में लिखा- ‘हमारे दर्शकों का प्यार जहां, हम वहां! #जिगरा अब हिंदी और तेलुगु में – सिनेमाघरों में.’ वेदांग रैना और मनोज पाहवा स्टारर फिल्म ‘जिगरा’ एक यंग वुमेन की सच्चाई की यात्रा को दिखाती है, जो एक विदेशी जेल में बंद अपने भाई अंकुर को रिहा कराने के लिए हर संभव कोशिश करती है.

फिल्म के लिए आलिया ने गाया गाना

भाई-बहन के प्यार और रिश्ते पर बनी इस फिल्म को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. बता दें कि आलिया भट्ट ने दिलजीत दोसांझ के साथ एक बार फिर से फिल्म ‘जिगरा’ के लिए एक साथ मिलकर ‘चल कुड़िए’ नाम का गाना गाया है. बता दें कि इससे पहले दोनों ने फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के लिए ‘एक्क कुड़ी’ गाना गाया था. इस वक्त आलिया की फिल्म सिनेमाघरों में जमकर कमाई कर रही है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी, पुलिस ने भी दावे की कर दी पुष्टि

शभर में आज से रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल, 65 दिनों से भी अधिक समय से पश्चिम बंगाल में कर रहे प्रदर्शन