in ,

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी, पुलिस ने भी दावे की कर दी पुष्टि

Baba Siddique Shot Dead : लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली और हत्या के पीछे का कारण भी बताया.

Baba Siddique Shot Dead : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जिम्मेदारी ली और हत्या के पीछे का कारण भी बताया. वहीं, अब पुलिस ने भी सोशल मीडिया पोस्ट की पुष्टि कर दी है. उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है.

पुलिस अधिकारी ने क्या कहा ?

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, उन्हें सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक कथित सदस्य के नाम पर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने का दावा करने वाला एक वायरल पोस्ट मिला है. अधिकारियों ने कहा कि हमने वायरल सोशल मीडिया पोस्ट देखी है, हम इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि कर रहे हैं. इस साल अप्रैल में मुंबई में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी के सिलसिले में बिश्नोई गिरोह के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था.

जेल में रची गई थी हत्या की साजिश

क्राइम ब्रांच गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में यह बात सामने आई है कि वो लोग जब जेल में बंद थे तो उस समय बिश्नोई गैंग के एक सदस्य से उनकी मुलाकात हुई थी. जेल में ही बिश्नोई गैंग के सदस्य से शूटर्स की पहचान हुई और फिर तीनों आरोपी बिश्नोई गैंग में शामिल हो गए. आरोपियों का कहना है कि बाबा सिद्दीकी को मारने के लिए उन्हें ढाई लाख रुपये की सुपारी मिली थी.

कहां होगा अंतिम संसकार

बता दें कि पोस्टमॉर्टम के बाद, बाबा सिद्दीकी के शव को बांद्रा के मकबा हाइट्स स्थित उनके घर ले जाया गया, जहां लोगों को शाम को सिद्दीकी को अंतिम सम्मान देने की अनुमति दी जाएगी. एक अधिकारी ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को रविवार रात साढ़े आठ बजे नमाज-ए-ईशा के बाद मरीन लाइन्स इलाके के बड़ा कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kashi Vishwanath Prasad: वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर का क्या है Amul दूध से कनेक्शन ?

Jigra Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही आलिया भट्ट की Jigra, जानिए पहले दिन हुई कितनी कमाई