in ,

Happy Birthday Avneet Kaur: सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो जाती हैं Avneet Kaur की तस्वीरें, आप भी देखिए एक्ट्रेस का कातिल अंदाज

Avneet Kaur Birthday: आज हम आपके लिए अवनीत का ऐसा एथनिक कलेक्शन लेकर आए हैं, जिनसे आप दीवाली से लेकर करवाचौथ पर पहनने के लिए आइडिया ले सकती है.

Avneet Kaur Birthday: आज हम आपके लिए अवनीत का ऐसा एथनिक कलेक्शन लेकर आए हैं, जिनसे आप दीवाली से लेकर करवाचौथ पर पहनने के लिए आइडिया ले सकती है. अवनीत कौर टीवी जगत का एक जाना-माना चेहरा हैं. वह आज यानी 13 अक्टूबर को अपना 23वां जन्मदिन मना रही हैं. अवनीत अक्सर फोटोशूट करवाती रहती हैं. फैन्स को एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज बेहद पसंद आता है. ऐसे में आज हम आपके लिए अवनीत का ऐसा एथनिक कलेक्शन लेकर आए हैं, जिनसे आप दीवाली से लेकर करवाचौथ पर पहनने के लिए आइडिया ले सकती है.

पर्पल साड़ी

इस पर्पल ऑर्गेंजा साड़ी में अवनीत की स्माइल कातिलाना है. इस सिंपल साड़ी को उन्होंने मैचिंग हॉल्टरनेक ब्लाउज के साथ पेयर किया. दीवाली पर अगर आप एलिगेंट लुक अचीव करना चाहती हैं तो अवनीत की इस साड़ी से आइडिया ले सकती हैं.

ग्रे साड़ी

अवनीत इस शिफॉन की इस ग्रे साड़ी में बला की खूबसूरत दिख रही हैं. सेक्विन वर्क वाली इस साड़ी को उन्होंने हैवी वर्क वाले हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया. दीवाली पर सबसे हटके दिखने के लिए अवनीत के इस लुक से इन्सपिरेशन लिया जा सकता है.

बेज लहंगा

अवनीत इस बेज ऑर्गेंजा लहंगा सेट में बेहद कातिलाना नजर आ रही हैं. फ्लोरल बॉर्डर वाले लहंगे को उन्होंने मैचिंग डीप नेक चोली और दुपट्टे के साथ कैरी किया. दीवाली पर इस लाइट और एलिगेंट लहंगे को पहनकर सबके दिलों पर छा जाएंगी आप.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रामलीला के मंच पर कुंभकरण ऐसा सोया की फिर दोबारा उठा ही नहीं, दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए कह दिया अलविदा

Kashi Vishwanath Prasad: वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर का क्या है Amul दूध से कनेक्शन ?