in ,

JP जयंती पर पीएम मोदी से लेकर अमित शाह ने दी उन्हें श्रद्धांजलि, कुछ लोग दुनिया को एक नया मोड़ दे जाते हैं

JP Birth Anniversary : पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई दिग्गजों ने जयप्रकास नारायण की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

JP Birth Anniversary : लोकनायक जयप्रकाश नरायण की जयंती के मौके पर जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) को लेकर मचे सियासी बवाल के बीच समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने अपने घर के बाहर जयप्रकास नारायण की अस्थाई मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं, पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई दिग्गजों ने जयप्रकास नारायण की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. उन्होंने देश और समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनका व्यक्तित्व और आदर्श हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा.

गृहमंत्री ने भी किया याद

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘महान स्वाधीनता सेनानी, आपातकाल विरोधी आंदोलन को देशव्यापी बनाने वाले, ‘सम्पूर्ण क्रांति’ के जनक लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर उन्हें नमन. आजादी के आंदोलन को अपनी निर्भीकता से गति देने वाले लोकनायक ने स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण-संवर्धन में उल्लेखनीय भूमिका निभाई. आपातकाल में जनतंत्र की रक्षा के प्रतीक बनकर उभरे जयप्रकाश जी ने युवाओं को देशहित के लिए संगठित किया. लोकतंत्र के सजग प्रहरी जयप्रकाश नारायण जी की जीवनगाथा संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के पथ पर हम सभी को हमेशा प्रेरणा देती रहेगी.’

सच्चे अर्थों में ‘लोकनायक’ थे : योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोकतंत्र के परम उपासक ‘भारत रत्न’, ‘लोकनायक’ जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उन्हें नमन! आपातकाल के दौरान राष्ट्र की जनतांत्रिक चेतना को जागृत कर लोकतंत्र की पुनर्स्थापना में अविस्मरणीय योगदान दिया था. वे सच्चे अर्थों में ‘लोकनायक’ थे.

यह भी पढ़ें : Air India कंपनी ने लिया ये बड़ा फैसला, Tata Group यात्रियों को देगा कई बड़ी सविधाएं

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Air India कंपनी ने लिया ये बड़ा फैसला, Tata Group यात्रियों को देगा कई बड़ी सविधाएं

भगवान राम की वो 5 खूबियां, जिनका अनुसरण करके आप भी निखार सकते हैं अपनी पर्सनैलिटी