in ,

MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल में दिग्गज एक्ट्रेस Shabana Azmi को मिलेगा एक्सीलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड

MAMI Mumbai Film Festival: एक्ट्रेस शबाना आजमी के असाधारण करियर को देखते हुए उन्हें 2024 MAMI मुंबई फिल्म महोत्सव में सिनेमा उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

MAMI Mumbai Film Festival: दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे कर चुकी हैं. उनके इस असाधारण करियर को देखते हुए शबाना को 2024 MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल में सिनेमा उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. आयोजकों द्वारा इस बात की आज यानी अनाउंसमेंट 11 अक्टूबर, शुक्रवार को की गई. आइए जानते हैं शबाना ने कौन सी फिल्म से की थी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत.

कब दिया जाएगा शबाना आजमी को अवॉर्ड?

हर साल मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (MAMI) इस फिल्म समारोह का आयोजन करती है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि 18 अक्टूबर को शबाना आजमी को अवॉर्ड दिया जाएगा. इसके बाद यह भी बताया गया कि 19 अक्टूबर को एक मास्टरक्लास राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री विद्या बालन के साथ होगी, जिसमें शबाना आजमी की 5 दशकों की जर्नी और इंडस्ट्री के अनुभवों के बारे में जानकारी दी जाएगी.

कब हुई थी फिल्मी करियर की शुरुआत?

हिंदी सिनेमा में अपने बेहतरीन योगदान के लिए जानी जाने वाली शबाना आजमी ने अपने करियर की शुरुआत श्याम बेनेगल की 1974 की फिल्म ‘अंकुर’ से की थी. इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में फिल्में जैसे ‘अर्थ’, ‘स्वामी’, ‘स्पर्श’, ‘मंडी’, ‘मासूम’, ‘एक दिन अचानक’, ‘गॉडमदर’, ‘अर्थ’ और ‘फायर’ में अपनी शानदार एक्टिंग का प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें: पटना की सड़कों पर किसने लगा दिया अब यह विवादित पोस्टर, तिलमिला उठे तेजस्वी यादव

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पटना की सड़कों पर किसने लगा दिया अब यह विवादित पोस्टर, तिलमिला उठे तेजस्वी यादव

MP News: इंदौर के इस मंदिर में आखिर क्यों की जाती है रावण की पूजा? वजह जान होगी हैरानी