Siddharth Buddha Vihar: दिल्ली के जंगपुरा विधान सभा क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर में रविवार 06 अक्टूबर 2024 सुबह 10 बजे सिद्धार्थ नगर मे बौद्ध भिक्षु संघ का आगमन उत्सव आयोजित किया गया. जिसके लिए भारतीय बौद्ध महासभा के सिद्धार्थ बुद्धिस्ट मिशन प्रबन्धक ट्रस्ट के बौद्ध धम्म के प्रति किये गए उत्कृष्ट कार्यों को सम्मान देते हुए विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बौद्ध भिक्षु भंते संघ आगमन का स्वागत करने का सोभाग्य प्रदान किया गया है.
सभी का किया धन्यवाद
साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी से सिद्धार्थ बुद्धिस्ट मिशन प्रबंधक ट्रस्ट, सिद्धार्थ नगर आप सभी समय पर उपस्थित होकर बौद्ध श्राणमेर संघ से सिद्धार्थ बौद्ध विहार सिद्धार्थ नगर मे अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर परिवार सहित बुद्ध आषिश आशिर्वाद प्राप्त किया और गौरवान्वित और लाभान्वित हुए.
सिद्धार्थ बुद्धिस्ट मिशन प्रबन्धक ट्रस्ट आप सभी का धन्यवाद करता है आप सभी लोगों ने मिलकर इस बुद्ध महासभा को और आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया.
यह भी पढ़ें : Aaj Ka RashiFal 2024: जानिए आज का राशिफल, कैसा रहेगा दिन?