in ,

BJP सांसद अतुल गर्ग ने कांग्रेस प्रवक्ता पर गाजियाबाद में मुकदमा कराया दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

Filed Case Against Dolly Sharma: गाजियाबाद से BJP सांसद अतुल गर्ग ने कांग्रेस प्रवक्ता डॉली शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Filed Case Against Dolly Sharma : गाजियाबाद से BJP सांसद अतुल गर्ग ने कांग्रेस प्रवक्ता डॉली शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. BJP सांसद ने आरोप लगाया है कि डोली शर्मा ने लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचार के दौरान उनपर मनगढ़ंत आरोप लगाए, जिससे उनकी छवि खराब हुई है.

डोली शर्मा ने क्या लगाया था आरोप ?

उन्होंने आरोप लगाया कि I.N.D.I.A ब्लॉक के उम्मीदवार के रूप में उनके खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने वाली डॉली शर्मा ने 12 अप्रैल 2024 को एक संवाददाता सम्मेलन में उन्हें भूमि माफिया करार देकर उनकी छवि खराब की है. BJP सांसद का कहना है कि डोली शर्मा के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई मुद्दा नहीं था तो चुनाव में मुझे हराने के लिए झूठे, बेबुनियाद और बिना दस्तावेज के आरोप लगाए.

पुलिस में शिकायत दर्ज कराना से पहले दिया गया था नोटिस

सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक श्रीवास्तव ने पुष्टि की कि BJP सांसद की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. अतुल गर्ग ने अपनी शिकायत में कहा कि डॉली शर्मा ने उन पर 31,000 वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि डॉली शर्मा ने यह भी दावा किया कि उनके पास उनके आरोप का समर्थन करने वाले दस्तावेज हैं और उन्हें स्थानीय समाचार पत्रों और वेब पोर्टलों द्वारा प्रकाशित किया गया था. BJP सांसद ने बताया कि पुलिस शिकायत दर्ज करने से पहले डोली शर्मा को दो नोटिस दिए गए थे.

यह भी पढ़ें : Sanjiv Arora News: AAP नेता संजीव अरोड़ा के ठिकाने पर ED की रेड, मनीष सिसोदिया बोले- ‘बिकेंगे नहीं और डरेंगे नहीं’

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sanjiv Arora News: AAP नेता संजीव अरोड़ा के ठिकाने पर ED की रेड, मनीष सिसोदिया बोले- ‘बिकेंगे नहीं और डरेंगे नहीं’

Land For Job Scam: दिल्ली की कोर्ट ने लालू प्रसाद, बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप यादव को दी जमानत