in ,

राजस्थान के डिप्टी सीएम के बेटे का RTO ने काटा चालान, जानिए आखिर क्या है वजह

Rajasthan News : राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा के बेटे को 7 हजार रुपये का चालान थमाया गया है और इसके साथ ही एक नोटिस भी जारी किया गया है.

Rajasthan News : राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा के बेटे की एक वीडियो वायरल होने के बाद उनकी मुश्किल और भी ज्यादा बढ़ गई हैं. उन्हें इस वायरल वीडियो के लिए 7 हजार रुपये का चालान थमाया गया है और इसके साथ ही एक नोटिस भी जारी किया गया है. दरअसल यह कार्रवाई यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण की गई है. इस घटना ने बता दिया है कि कानून के समक्ष सभी एक समान हैं.

क्या है पूरा मामला

पिछले हफ्ते जयपुर के अंबर रोड पर फिल्माए गए वीडियो में बैरवा के बेटे को वाहन चलाते हुए देखा गया था. कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के बेटे को आगे की सीट पर और दो अन्य को पीछे की सीट पर बैठे हुए देखा गया . इतना ही नहीं वीडियो में राजस्थान सरकार का एक वाहन भी देखा गया जिसके पीछे पुलिस की बत्ती लगी हुई थी.

कितना काटा चालान

ट्रैफिक चालान के अनुसार, उपमुख्यमंत्री के बेटे पर वाहन में अनधिकृत संशोधन के लिए 5 हजार रुपये, सीट बेल्ट नहीं पहनने के लिए 1 हजार रुपये और गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने के लिए 1 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

यह भी पढ़ें : Haryana Elections 2024 : अनिल विज ने सीएम बनने की जाहिर की इच्छा, जानिए मतदान के बाद इन दिग्गजों ने क्या कहा ?

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Haryana Elections 2024 : अनिल विज ने सीएम बनने की जाहिर की इच्छा, जानिए मतदान के बाद इन दिग्गजों ने क्या कहा ?

Rahul Gandhi ने आरक्षण को लेकर एक बार फिर से दिया बड़ा बयान, संविधान सम्मान सम्मेलन में हुए शामिल