in ,

तिरुपति लड्डू विवाद मामले में आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, जानिए याचिकाकर्ता ने क्या की मांग ?

Tirupati Laddu Controversy: तिरुपति लड्डू विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा. इसमें अदालत की निगरानी में जांच की मांग समेत कई याचिकाएं शामिल हैं.

Tirupati Laddu Controversy: तिरुपति लड्डू विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा. इसमें अदालत की निगरानी में जांच की मांग समेत कई याचिकाएं शामिल हैं. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे मामले को लिया जा सकता है. बता दें कि इससे पहले गुरुवार को मामले में सुनवाई दोपहर 3.30 बजे की जानी थी.

क्या की गई मांग ?

तुषार मेहता ने जस्टिस बी. आर. गवई की अध्यक्षता वाली पीठ से अनुरोध किया था. पीठ ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया. इस मामले में राज्य की ओर नियुक्त एसआईटी की जांच जारी रहनी चाहिए या किसी स्वतंत्र एजेंसी की जांच की मांग की गई है. वहीं, 30 सितंबर को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि भगवान को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए. अदालत ने यह भी कहा था कि प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट पूर्णतया स्पष्ट नहीं है क्योंकि ऐसा लगता है कि अस्वीकृत किए गए घी का परीक्षण किया गया था.

सीएम के बयान पर उठाया सवाल

वहीं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के सार्वजनिक बयान पर कोर्ट ने सवाल उठाया था कि पिछली वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान तिरुपति के लड्डू बनाने में कथित तौर पर जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि लैब रिपोर्ट बिल्कुल स्पष्ट नहीं है.

यह भी पढ़ें : 36.51 करोड़ पौधरोपण के बाद अब वानिकी नववर्ष मनाएगी योगी सरकार

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Govinda ने हॉस्पिटल से फैन्स के लिए भेजा मैसेज, कहा- जो गोली लगी थी वह…

यूपी के मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत