Riddhi Dogra Ethnic Outfits: रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) इंडियन टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर में एक लंबा रास्ता तय कर चुकी हैं. रिद्धि ने टीवी जगत से निकलकर खुद को फिल्मों और वेब शोज में खुद को साबित किया. हालांकि फैन्स उनकी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती और फैशन सेंस को भी बेहद पसंद करते हैं. ऐसें में आज हम आपके लिए रिद्धि का ऐसा एथनिक कलेक्शन लेकर आए हैं, जिन्हें आप नवरात्रि (Shardiya Navratri 2024) के दौरान पहनकर हर किसी की नजर में छा सकती हैं.
प्रिंटेड लहंगा
रिद्धि इस महरून प्रिंटेड लहंगा सेट में फैन्स को मदहोश कर रही हैं. मल्टीकलर बॉर्डर वाले इस लहंगे के साथ उन्होंने बेज डीप वी नेक चोली और ऑर्गेंजा दुपट्टे को पेयर किया. आप भी रिद्धि के जैसे लहंगे को नवरात्रि पर स्टाइल कर सकती हैं.
बेज लहंगा
रिद्धि इस बेज लहंगा सेट में किसी सितारे की तरह चमक रही हैं. फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाले इस लहंगे को उन्होंने मैचिंग स्ट्रेपी ब्लाउज और सिंपल नेट के दुपट्टे के साथ कैरी किया. रिद्धि का यह आउटफिट नवरात्रि उत्सव के लिए बेस्ट साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः Pooja Hegde के हाथ लगी एक और बड़ी फिल्म, अब इस साउथ स्टार के साथ उनकी 69वीं मूवी में आएंगी नजर