Kangana Ranaut: वॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने महात्मा गांधी की जयंती पर एक और बवाल खड़ा कर दिया है. दरअसल, कंगना ने बुधवार को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिससे नया विवाद खड़ा कर दिया है. एक्ट्रेस ने पहले किसानों के विरोध प्रदर्शन पर कमेंट करके आलोचना का सामना किया अब अपने पोस्ट के लिए भी उन्हें खूब खरी खोटी सुननी पड़ रही है. आपको बता दें कि कंगना रनौत ने लाल बहादुर शास्त्री को उनकी 120वीं जयंती पर एक पोस्ट के माध्यम से श्रद्धांजलि दी. अपने पोस्ट में उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कद को कम आंकने की कोशिश की.
कंगना का नया विवाद
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा- ‘देश के पिता नहीं, देश के तो लाल होते हैं. धन्य हैं भारत मां के ये लाल’. लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी पर पोस्ट ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद के लिए एक और विवाद पैदा कर दिया है. इसके लिए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना के पोस्ट को लेकर उनकी आलोचना की है. सुप्रिया ने एक्स पर पोस्ट में लिखा- ‘BJP सांसद कंगना ने महात्मा गांधी की जयंती पर भद्दा मजाक किया. क्या नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी के नए गोडसे भक्त को दिल से माफ करेंगे? राष्ट्रपिता हैं, बेटे हैं और शहीद हों. हर कोई सम्मान का हकदार है.’
इन लोगों ने भी की आलोचना
वैसे आपको बता दें कि इसी साल मार्च में लोकसभा चुनाव से पहले सुप्रीय श्रीनेत खुद कंगना रनौत को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट की वजह से विवादों में घिर गई थीं. वहीं, सुप्रीया के अलावा पंजाब के वरिष्ठ भाजपा नेता मनोरंजन कालिया ने भी कंगना के नए पोस्ट की आलोचना की. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में कहा- ‘मैं गांधी जी की 155वीं जयंती पर की गई कंगना रनौत की टिप्पणियों की निंदा करता हूं. अपने छोटे से राजनीतिक करियर में उन्हें विवादास्पद बयान देने की आदत हो गई है. राजनीति एक गंभीर मामला है, बोलने से पहले सोचना चाहिए’.
यह भी पढ़ेंः Govinda Health Update: कैसी है गोविंदा की तबीयत? बेटी ने बताया पापा का पूरा हाल