Govinda Health Update: बॉलीवुड स्टार गोविंदा (Govinda) इस वक्त हॉस्पिटल में हैं. दरअसल, मंगलवार को गोविंदा जब अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे, तभी अचानक गलती से गोली चल गई. गोली गोविंदा (Govinda Health Update) के पैर में लगी. इसके तुरंत बाद एक्टर को मुंबई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. आपको बता दें कि जब यह हादसा हुआ तब गोविंदा की पत्नी सुनीता घर पर नहीं थीं. हालांकि, पति के घायल होने की खबर मिलने ही सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) जयपुर से लौटीं और सीधे हॉस्पिटल पहुंचीं.
कैसी है गोविंदा की तबीयत
हादसे के बाद डॉ. रमेश अग्रवाल गोविंदा की देखभाल कर रहे हैं. डॉ. ने बताया कि गोली गोविंदा के बाएं घुटने के नीचे लगी थी और उन्हें 8-10 टांके लगे हैं. वहीं, मंगलवार को गोविंदा की सर्जरी हुई और वे प्राइवेट रिकवर हो रहे हैं. गोविंदा की बेटी टीना आहूजा (Govinda Daughter Tina Ahuja) ने पिता की हालत के बारे में अपडेट देते हुए कहा- ‘पापा की हालत में सुधार है, हमें उम्मीद है कि उन्हें जल्द छुट्टी मिल जाएगी’. इसके अलावा कल शाम यानी बुधवार को गोविंदा को अस्पताल के जनरल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. इस बात की जानकारी भी उनके परिवार ने ही दी है.
गोविंदा से मिलीं रवीना
वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) भी बुधवार को गोविंदा से मिलने क्रिटिकेयर हॉस्पिटल पहुंचीं. आपको बता दें कि गोविंदा और रवीना टंडन ने एक साथ ‘दूल्हे राजा’, ‘राजा जी’, ‘अंखियों से गोली मारे’, ‘ऑन्टी नंबर वन’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘परदेसी बाबू’, ‘सैंडविच’, ‘अनारी नंबर वन’ और’ वाह तेरा क्या कहना’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
यह भी पढ़ेंः IIFA Awards: किंग खान को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, ‘एनिमल’ बनी बेस्ट फिल्म, जानिए किसने जीता कौन सा पुरस्कार