Tamil Nadu News : तमिलनाडु के मदुरै में सोमवार को तीन स्कूलों में ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अभिभावकों को सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया और वह तत्काल अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल पहुंच गए. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसके बाद बम निरोधक इकाइयों को त्वरित कार्रवाई करना शुरू कर दिया.
तीन स्कूलों को मिली धमकी
ईमेल के माध्यम से जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है उनमें दो निजी संस्थान जीवन मैट्रिक हायर सेकेंडरी और मदुरै वेलाम्मल बोधि कैंपस के अलावा एक सरकारी स्कूल भी शामिल है. बम की धमकी से स्कूल में उस वक्त तनाव पैदा हो गया और दहशत फैल गई थी. इसके अलावा डॉग स्क्वायड की मदद से स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया गया है, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली. पुलिस ने आश्वासन दिया कि यह धमकियां दहशत पैदा करने के लिए फैलाई गई थी.
सुबह 9:28 बजे डीएवी स्कूल को मिली ई-मेल
लिंकरोड थाना क्षेत्र के चंदर नगर में डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल नंदा भट्ट ने भी पुलिस को धमकी भरा ई-मेल मिलने की सूचना दी। थाना प्रभारी प्रीति सिंह अपने साथ चौकी इंचार्ज और पुलिस बल को लेकर तत्काल स्कूल पहुंच गईं। इसके बाद बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वॉड टीम ने रिसेप्शन के अलावा प्रिंसिपल ऑफिस व अन्य परिसर को जांचा। इस दौरान डॉग स्क्वॉड को एक टेबल पर बैग रखा मिला। टीम ने सीढि़यों के पास खड़े सभी लोगों को हटाकर बैग की जांच की। जब उसमें कुछ नहीं मिला तो पहले तल पर कई कक्षाओं में जांच की।