in ,

खरगे पर अमित शाह साधा निशाना, कहा- आप 2027 का विकसित भारत देखें

Jammu & Kashmir Election 2024 : पीएम मोदी पर मल्लिकार्जुन खरगे की तरफ से की गई टिप्पणी पर अमित शाह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उनका भाषण कटु और द्वेष का प्रदर्शन है.

Jammu & Kashmir Election 2024 : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल अंतिम चरण के लिए प्रचार कर रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) की तरफ से दिए बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष की टिप्पणी को बिल्कुल अरुचिकर और अपमानजनक करार दिया. बता दें कि रविवार को खरगे जब अपना भाषण दे रहे थे उस वक्त वह लगभग बेहोश हो गए थे. हालांकि जब उनकी स्थिति में सुधार हुआ था तो उन्होंने कहा कि वह मोदी को सत्ता से बेदखल करने से पहले नहीं मरेंगे.

खरगे ने कटु और द्वेष का प्रदर्शन दिया

मल्लिकार्जुन खरगे के बयान से राजनीतिक गरमा गई है और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा कि यह कटु द्वेष का प्रदर्शन दिया है. मल्लिकार्जुन खरगे ने यह कहकर प्रधानमंत्री मोदी को अनावश्यक रूप से निजी स्वास्थ्य के मामलों में घसीटा कि मोदी को सत्ता से हटाकर ही दम लेंगे. रविवार को जसरोटा में एक चुनावी रैली के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे की तबियत खराब हो गई थी उन्हें बेहोशी का दौरा पड़ा था. लेकिन जब थोड़ा आराम मिला तो उन्होंने पीएम मोदी पर प्रहार किया.

कांग्रेस के अंदर नफरत और डर भरा हुआ

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी से साफ पता चलता है कि कांग्रेस के लोगों में प्रधानमंत्री मोदी के लिए कितनी नफरत और डर भरा हुआ है और वह लोग सिर्फ पीएम मोदी के बारे में ही सोचते रहते हैं. शाह ने कहा कि जहां कांग्रेस अध्यक्ष के स्वास्थ्य का सवाल है पीएम मोदी प्रार्थना करते हैं, मैं प्रार्थना करता हूं और हम सभी उनके लिए प्रार्थना करते हैं कि वह लंबे समय तक स्वस्थ रहें. इसके अलावा वह कई वर्षों तक इस धरती पर अपना जीवन-यापन करें और 2047 तक विकसित भारत का निर्माण देखने के जीवित रहें.

यह भी पढ़ें : फेस्टिव सीजन में स्टाइल करें Himanshi Khurana जैसे ट्रेंडी आउटफिट्स, इंप्रेस हो जाएगा हर कोई

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फेस्टिव सीजन में स्टाइल करें Himanshi Khurana जैसे ट्रेंडी आउटफिट्स, इंप्रेस हो जाएगा हर कोई

राहुल गांधी की हरियाणा विजय संकल्प यात्रा आज से शुरू, प्रियंका भी होंगी शामिल