in ,

फेस्टिव सीजन में स्टाइल करें Himanshi Khurana जैसे ट्रेंडी आउटफिट्स, इंप्रेस हो जाएगा हर कोई

Himanshi Khurana Looks: आज हम आपके लिए हिमांशी का शानदार अनारकली कलेक्शन लेकर आए हैं, जो करवाचौथ से लेकर दीवाली के लिए परफेक्ट च्वाइस साबित हो सकता है.

Himanshi Khurana Anarkali Collection: हिमांशी खुराना एक फेमस पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस हैं. वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. हिमांशी की फैन फॉलोइंग बिग बॉस 13 में आने के बाद काफी ज्यादा बढ़ गई है. फैन्स हिमांशी की खूबसूरती और अदाओं पर हमेशा फिदा रहते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए हिमांशी का शानदार अनारकली कलेक्शन लेकर आए हैं, जो करवाचौथ से लेकर दीवाली के लिए परफेक्ट च्वाइस साबित हो सकता है.

ग्रीन सूट

पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना इस डार्क ग्रीन अनारकली सूट में कमाल की दिख रही हैं. गोल्डन बॉर्डर वाले इस सूट को उन्होंने मैचिंग पॉल्का डॉटेड दुपट्टे के साथ पेयर किया. वहीं, गोल्डन चांदबाली, हाई हील्स, रेड लिपस्टिक, सटल मेकअप और ओपन स्ट्रेट हेयर स्टाइल ने हिमांशी के लुक को पूरा किया.

रेड सूट

हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले इस रेड सूट में हिमांशी की अदाएं बेहद कातिलाना हैं. इस मल्टीकलर सूट को उन्होंने ऑर्गेंजा बेज दुपट्टे के साथ कैरी किया. वहीं, गोल्डन-ग्रीन चांदबाली, बिंदी, न्यूड शेड लिपस्टिक, मिनिमल मेकअप और ओपन स्ट्रेट हेयर स्टाइल के साथ हिमांशी ने अपने लुक को कम्पलीट किया.

बेज सूट

मिरर वर्क वाले इस अनारकली सूट में कातिल नैनों के तीर चला रही हैं. वी नेक वाले इस सूट को उन्होंने मैचिंग शिफॉन साड़ी के साथ पेयर किया. वहीं, हिमाशी ने अपने लुक को पूरा करने के लिए ग्रीन क्रिस्टल ईयररिंग्स, सटल मेकअप और ओपन कर्ली हेयर स्टाइल का सहारा लिया.

यह भी पढ़ें : दिल्ली को गड्ढा मुक्त करने के लिए सड़कों पर उतरी AAP सरकार, सीएम आतिशी ने भी लिया जायजा

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप एक जज को पार्टी बनाकर कैसे PIL दाखिल कर सकते हैं, वह SC के पूर्व CJI थे

खरगे पर अमित शाह साधा निशाना, कहा- आप 2027 का विकसित भारत देखें