Amritpal Singh: खालिस्तानी नेता और सांसद अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के पिता तरसेम सिंह (Tarsem Singh) ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की. नई पार्टी की गठन की घोषणा करने के लिए वह श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने अरदास की. तरसेम सिंह ने कहा कि पार्टी का नाम अभी तय नही है, लेकिन इसका लक्ष्य भविष्य के सभी चुनावों में भाग लेना है. उन्होंने कहा कि पार्टी का एजेंडा लोगों के कल्याण और बिना भेदभाव के समानता को बढ़ावा देना होगा.
पंजाब के लोग बहुत ही बुरे हालात से गुजर रहे हैं
अमृतपाल के पिता ने कहा कि हम हमेशा खालसाराज के बारे में बात करते हैं और राजा रणजीत सिंह से प्रभावित हैं. तरसेम सिंह ने कहा कि मौजूदा वक्त में पंजाब के लोग बहुत ही बुरे हालात से गुजर रहे हैं. वहीं, अमृतपाल की मां ने कहा कि ये पंजाब की पार्टी होगी. उन्होंने कहा कि हम बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग और हर धर्म के बारे में बात करेंगे.
खडूर साहिब सीट सांसद हैं अमृतपाल
बता दें कि पंजाब की खडूर साहिब सीट से खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह ने निर्दलीय लोकसभा का चुनाव लड़ा था. इस सीट से उन्होंने जीत हासिल की थी. 5 जुलाई को अमृतपाल सिंह ने सांसद के तौर पर संसद में शपथ ली थी. फिलहाल राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत अमृतपाल सिंह असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं.
यह भी पढ़ें: IIFA Awards: किंग खान को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, ‘एनिमल’ बनी बेस्ट फिल्म, जानिए किसने जीता कौन सा पुरस्कार