Bihar Flood: बिहार (Bihar) में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. झमाझम बारिश होने से 13 जिलों में बाढ़ (Flood) का खतरा बढ़ गया है. इसको लेकर बिहार सरकार ने वीरपुर के कोसी बैराज से रिकॉर्ड 6,61,295 क्यूसेक पानी छोड़े जाने और लगातार जारी बारिश के मद्देनजर कोसी, गंडक और गंगा जैसी उफनती नदियों में बाढ़ की चेतावनी जारी की. वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बिहार के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.
नेपाल की ओर से छोड़ा गया पानी
जल संसाधन विभाग ने बताया कि नेपाल में भारी बारिश होने के कारण रविवार सुबह पांच बजे कोसी बैराज से 6,61,295 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. जो साल 1968 के बाद से सर्वाधिक है. इसी तरह गंडक नदी पर बने वाल्मीकिनगर बैराज से 5.38 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. यह साल 2003 में छोड़े गए 6.39 लाख क्यूसेक के बाद बैराज से छोड़ा गया सबसे ज्यादा पानी है. नेपाल के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम सात बजे तक गंडक बैराज में 5.40 लाख क्यूसेक और कोसी बैराज में 4.99 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा है. इन दो बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, अररिया, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया समेत कई दूसरे जिलों के निचले इलाकों में पानी प्रवेश कर गया है.
13 जिलों में भारी बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बिहार के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. IMD के अनुसार बिहार के पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पटना, जहानाबाद, मधुबनी और भोजपुर में भारी बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : सलमान बना राकेश, हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाकर जबरन कराया धर्मांतरण; लखनऊ में लव जिहाद का मामला