Mumbai University Election Result 2024: महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को एक गुड न्यूज मिली है. शिवसेना (उद्धव गुट) की युवा शाखा ने मुंबई विश्वविद्यालय (MU) सीनेट के चुनाव में बंपर जीत हासिल की है. आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) के नेतृत्व वाली युवा सेना ने इस चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 सीटों में से सभी सीटों पर जीत हासिल की. सीनेट के कुल 10 सीटो में 5 सीट रिजर्व है, जबकि 5 सीटें ओपन है.
24 सितंबर को हुआ था चुनाव
बता दें कि मुंबई विश्वविद्यालय सीनेट का चुनाव बॉम्बे हाई कोर्ट के निर्देश के बाद 24 सितंबर को हुआ था. 10 सीटों पर हुए इस चुनाव में RSS से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने भी 10 उम्मीदवार उतारे थे. वहीं, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) की छात्र शाखा ने एक सीट पर चुनाव लड़ा था. मंगलवार को हुए इस चुनाव में करीब 55 फीसदी मतदान हुआ था.
DU और JNU के छात्र संघ चुनावों के विपरीत है सीनेट चुनाव
सीनेट मुंबई विश्वविद्यालय की सर्वोच्च निर्वाचित निर्णय लेने वाली संस्था और निगरानी संस्था है। इसमें टीचरों, प्रिंसिपलों और कॉलेज प्रबंधन के साथ-साथ पंजीकृत स्नातकों के प्रतिनिधि होते हैं जिनके पास विश्वविद्यालय के बजट को पारित करने का अधिकार है.मुंबई विश्वविद्यालय के सीनेट चुनाव दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) या जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्र संघ चुनावों के विपरीत हैं, जहां चुनाव लड़ने वालों को संबंधित विश्वविद्यालय का छात्र होना पड़ता है.
यह भी पढ़ें : UNGA में भारत ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, कहा- सीमा पार आतंकी घटनाओं के परिणाम भुगतने होंगे