in ,

UNGA में भारत ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, कहा- सीमा पार आतंकी घटनाओं के परिणाम भुगतने होंगे

UNGA: भारत ने पाकिस्तान पर हमला करते हुए कहा कि दुनिया भर में आतंकी घटनाओं पर उसके अंगुलियों के निशान हैं.

UNGA: संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की है. भारत ने पाकिस्तान पर हमला करते हुए कहा कि दुनिया भर में आतंकी घटनाओं पर उसके अंगुलियों के निशान हैं. भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह हमारी सीमाओं पर आतंकी घटनाओं को बंद नहीं करेगा तो उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे. दरअसल, UNGA के 79वें सत्र की आम बहस में भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने के जवाब में यह बात कही.

पाकिस्तान ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर हमला किया

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के स्थायी मिशन में प्रथम सचिव भाविका मंगलनंदन ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. उन्होंने कहा कि सारी दुनिया जानती है पाकिस्तान ने लंबे समय से अपने पड़ोसियों के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है. उन्होंने साल 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले का जिक्र किया. भाविका मंगलनंदन ने कहा कि पाकिस्तान ने हमारी वित्तीय राजधानी मुंबई, बाजारों और तीर्थयात्रा मार्गों पर हमला किया है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने उठाया अनुच्छेद 370 का मुद्दा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि कश्मीर में स्थायी शांति बनाए रखने के लिए भारत को अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करना चाहिए. भारत को हमसे बातचीत शुरू करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत ने आपसी रणनीतिक संयम व्यवस्था के लिए पाकिस्तान के प्रस्तावों को ठुकरा दिया है. इस पर जबाव देते हुए भारत ने कहा कि हम आतंकवाद के साथ कोई समझौता नहीं कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में दिल दहला देने वाली हुई घटना, चार बेटियों के साथ पिता ने की खुदकुशी

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में दिल दहला देने वाली हुई घटना, चार बेटियों के साथ पिता ने की खुदकुशी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को मिली गुड न्यूज, 10 में से 10 सीटें जीतीं