Delhi: दिल्ली (Delhi) के वसंत कुंज इलाके के रंगपुरी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक शख्स ने अपनी चार बेटियों के साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. पिता ने पहले अपनी चारों बेटियों को जहर दिया फिर खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मकान मालिक से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर आई. इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर सभी शवों को बाहर निकाला.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि पिता कारपेंटर का काम करता था. पिता की पहचान हीरालाल के रूप में हुई. उसकी पत्नी की मौत एक साल पहले हो गई था. हीरालाल कैंसर से पीड़ित थी. वह अपनी पत्नी की मौत के बाद से काफी परेशान रहता था. पुलिस ने बताया कि घटना स्थल से उसे कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. हालांकि, पुलिस को मौके से सल्फाज के पाउच मिले हैं.
कई दिनों से बंद था दरवाजा
पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों और मकान मालिक से पूछताछ करने पर पता चला कि 24 सितंबर को परिवार के लोगों को आखिरी बार देखा गया था. उसके बाद से फ्लैट का दरवाजा बंद था. पुलिस ने बताया कि फ्लैट में दो कमरे हैं. पहले कमरे में हीरालाल का शव पड़ा मिला जबकि दूसरे कमरे में उसकी चार बेटियों का शव मिला. बेटियों की पहचान नीतू, निक्की, नीरू और निधि के रूप में हुई.
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में बिहारी लड़कों को पीटने वाले 2 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, NDA नेताओं ने किया था विरोध