Hemant Soren Gift: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने विधानसभा चुनाव से पहले किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने रांची में हुए एक कार्यक्रम में कृषि कर्ज माफी की घोषणा की. झारखंड सरकार ने राज्य के लगभग 1 करोड़ 77 लाख किसानों के 400 करोड़ रुपये के कृषि कर्ज को माफ कर दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि किसान राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम कर्ज माफी के लिए नहीं है, बल्कि देश के अन्नदाताओं का सम्मान करने के लिए है. ये ऋण माफी जुटान नहीं है, बल्कि ये किसानों का सम्मान महा जुटान है.
NDA सरकार पर बोला हमला
मुख्यमंत्री ने केंद्र की NDA सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 20 साल के शासन के दौरान झारखंड के जल, जंगल और जमीन को बर्बाद कर दिया. हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई करके सांप्रदायिक तनाव फैला करके घर-घर में लोगों को लड़वाने का काम करते हैं. मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की तरफ से रद्द किए गए तीन कृषि कानूनों का जिक्र करते हुए कहा कि अगर किसान चाहें तो उनके पास दुनिया को बदलने की ताकत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार देश के किसानों को व्यापारियों के हाथों में बेचना की तैयारी कर रही है.
सभी वर्गों को मजबूत बनाने का काम रही है राज्य सरकार
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों को मजबूत बनाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र के पास हमारे किसानों की आय दोगुनी करने, MSP बढ़ाने और महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए पैसे नहीं हैं. हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारा राज्य तो वैसे भी देश का सबसे अधिक पिछडा राज्य है. यहां के लोग खेती-बाड़ी पर निर्भर हैं. हमारी सरकार इस राज्य के हर वर्ग, हर व्यक्ति के लिए चौबीसों घंटे इस राज्य की सेवा में लगी हुई है.
यह भी पढ़ें : RSS ‘चूहा’ नहीं बल्कि ‘हिंदू शेर’ है, BJP ने झारखंड के CM पर किया पलटवार