Air India Plane Crash: अहमदाबाद में हुई एयर इंडिया विमान दुर्घटना में अब तक 270 शवों को बरामद किया गया है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, डॉक्टर ने शनिवार को बताया कि विमान दुर्घटना के पीड़ितों के कुल 270 शवों को अहमदाबाद सिविल अस्पताल लाया गया है. अहम ये है कि इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि इस हादसे में 265 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, इससे पहले ही आशंका जताई जा रही थी कि हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. अधिकारियों ने जानकारी दी कि बीते 24 घंटे में अहमदाबाद की दमकल टीम ने विमान दुर्घटना स्थल से एक शव और कुछ अंग बरामद किए गए हैं.किसने दी जानकारी?
न्यूज एजेंसी PTI को बीजे मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (JDA) के अध्यक्ष डॉ. धवल गमेती ने शवों का डेटा दिया. उन्होंने कहा, “फिलहाल 270 शवों को सिविल अस्तपात पहुंचाया जा चुका है. DNA सैंपलिंग के लिए मिलान के लिए पीड़ितों की पहचान प्रक्रिया जारी है. इस प्रोसेस के पूरा होने के बाद ही शवों को उनके परिजनों को सौंपा जाएगा.” अहमदाबाद अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा ने बीते 24 घंटों में कुछ बॉडी के पार्ट्स और एक शव बरामद हुआ है. बता दें कि गुरुवार को अहदमाबाद से लंदन जा रहा बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (एआई 171) विमान हादसे का शिकार हुआ था.
क्या बोले फायर ऑफिसर?
फायर ऑफिसर (Fire Officer) जयेश खड़िया ने मीडिया से बातचीत में कहा, “दुर्घटना स्थल पर फॉरेंसिक और विमानन विशेषज्ञों की जांच में मदद कर रहे हमारे अग्निशमन कर्मियों को शुक्रवार को कैंटीन के मलबे से कुछ शव मिले, जबकि आज सुबह एक शव मिला. चूंकि विमान का टेल फिन कैंटीन की क्षतिग्रस्त इमारत के ऊपर फंस गया था, इसलिए उसे नीचे लाने के लिए क्रेन की मदद ली गई है. एयर इंडिया के अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद हम इमारत से टेल फिन को हटाने का काम शुरू करेंगे और उसे नीचे उतारेंगे.” बता दें कि इस भीषण हादसे के बाद सीनियर पुलिस ऑफिसरों ने मीडिया को जानकारी दी थी कि कम से कम 265 लोग मारे गए हैं, जिनमें यात्री और जमीन पर मौजूद अन्य पीड़ित शामिल हैं. इस हादसे के बाद ही देश और दुनिया में शोक और सन्नाटा पसरा है. हर भारतीय की आंखें गमगीन है और वो पीड़ितों के परिजनों को अपनी संवेदनाएं भेज रहे हैं, इसके साथ ही कामना की जा रही है कि घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.




