in

Miss World बनने के बाद फ्री में दुनिया घूमती है विनर, आप भी जानें थाइलैंड की सुचाता चुआंगस्री को मिलें कितने करोड़ और फायदे

Miss World 2025 Winner: मिस वर्ल्ड 2025 बनने के बाद सुचाता अब सिर्फ एक ग्लैमरस चेहरा नहीं, बल्कि प्रेरणा की मिसाल बन चुकी हैं, जो अब पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक Miss World Winner को क्या मिलता है, आइए आपको बताते हैं.

Miss World 2025 Winner: थाईलैंड की सुचाता चुआंगस्री ने 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. पहली बार थाईलैंड ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया है, जिससे न केवल पूरे देश में जश्न का माहौल है, बल्कि ग्लोबल मंच पर सुचाता की एक नई पहचान भी बनी है.

सुचाता को इस खिताब के साथ केवल एक ताज ही नहीं, बल्कि करोड़ों रुपये की पुरस्कार राशि, वर्ल्ड टूर का मौका और ग्लोबल ब्रांड्स के साथ जुड़ने का सुनहरा मौका भी मिला है.

करोड़ों का ताज और इनाम
मिस वर्ल्ड का ताज सिर्फ एक सौंदर्य प्रतीक नहीं बल्कि बेशकीमती रत्नों से जड़ा हुआ शाही मुकुट है, जिसकी कीमत करीब ₹6.21 करोड़ बताई जाती है. इस ताज में दुर्लभ नीले और फिरोज़ी रंग के नीलम रत्न जड़े हुए हैं, जो इसकी भव्यता को और बढ़ाते हैं.

इसके अलावा, रिपोर्ट्स के मुताबिक मिस वर्ल्ड विजेता को करीब ₹8.5 करोड़ की नकद पुरस्कार राशि दी जाती है, हालांकि इस साल की सटीक राशि का आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है.

वर्ल्ड टूर करने का मौका
मिस वर्ल्ड बनने के बाद सुचाता को एक साल तक वर्ल्ड टूर का मौका मिलेगा. इस दौरान वह कई देशों की यात्रा करेंगी और सामाजिक अभियानों में भाग लेंगी. इन यात्राओं के दौरान मिस वर्ल्ड संगठन यात्रा, आवास और अन्य खर्चों की जिम्मेदारी उठाता है. यह न केवल एक सम्मानजनक अनुभव होता है, बल्कि विजेता को सामाजिक बदलाव की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का मंच भी प्रदान करता है.

ग्लोबल ब्रांड्स से जुड़ाव और स्पॉन्सरशिप
सुचाता को कई अंतरराष्ट्रीय फैशन और ब्यूटी ब्रांड्स की ओर से स्पॉन्सरशिप दी गई है. उन्हें एक साल तक फ्री मेकअप प्रोडक्ट्स, स्टाइलिंग असिस्टेंस और डिज़ाइनर ड्रेसेज़ मुहैया कराई जाएंगी. साथ ही, वैश्विक मंच पर ब्रांड एंबेसडर बनने का मौका भी मिलेगा.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांग्रेस के पोस्टर से मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीर गायब होने पर क्यों भड़की बीजेपी? जानें पूरा मामला

‘ऑपरेशन सिंदूर अहिल्याबाई होल्कर से प्रेरित…’ CM योगी बोले- आत्मरक्षा के सिद्धांतों से प्रेरित