
वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट किया
इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि BJP के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार उनके दिखाए सुशासन के रास्ते पर चली रही है. साथ ही उत्तर प्रदेश में विकास और जन कल्याण के काम कर रही है. मुख्यमंत्री 18वीं सदी में मालवा क्षेत्र पर शासन करने वाली अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. वहीं, उन्होंने कहा कि जब भारत सर्जिकल स्ट्राइक करता है तो आतंकवादियों को पालने वाले पाकिस्तान पर जवाब मिलता है. सीएम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बहादुर भारतीय जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया. साथ ही दुश्मन को मजबूर कर दिया. यह आत्मरक्षा के उन कार्यों और सिद्धांतों से प्रेरित था, जिसका प्रचार लोकमाता ने 300 साल पहले अपने शासनकाल में किया था.
आज का दिन प्रेरणा का है : उपराष्ट्रपति
इसी बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत दूरदर्शी हैं और वह सिर्फ अपने काम पर फोकस रखते हैं. उन्होंने कहा कि साल 2021 में जब सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ में आदि शंकराचार्य और अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा का अनावरण किया था. वे साधुवाद का पात्र हैं और आज जब उन्होंने यूपी में सात जगहों पर महिला होस्टल खोलेंगे तो यह बहुत शानदार बात है. उपराष्ट्रपति ने बताया कि अहिल्याबाई धनगर थीं और मैं धनगढ़ हूं. हम पर जो भी हाथ डालने की कोशिश करेगा हम उसे बख्शेंगे नहीं और यही सीख हमें लोकमाता अहिल्याबाई ने हमको दी है. आज का दिन प्रेरणा का है और उन्होंने जब भारत में कई मंदिरों का निर्माण करवाया यह बहुत साहस का का कार्य था.