Mumbai Indians Vs Punjab Kings: मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की कोशिश सुपर संडे का मैच जीतकर फाइनल में पहुंचने की होगी. ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है लेकिन अगर बारिश हो गई तो क्या होगा? अगर बारिश से मैच धुल गया तो कौनसी टीम को फाइनल में एंट्री मिलेगी? ये सवाल दोनों ही टीमों के फैंस के मनों में है और वो चाहते हैं कि मैच पूरा हो और उनकी फेवरेट टीम फाइनल में आरसीबी से भिड़े. यूं तो इस मैच में बारिश होने की आशंका काफी कम जताई जा रही है लेकिन फैंस तो भई फैंस ही होते हैं और वैसे भी मौसम का क्या भरोसा कि कब करवट बदल ले.बारिश से धुल गया मैच तो क्या होगा?
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाने वाला क्वालीफायर-2 अगर बारिश की भेंट चढ़ा तो आईपीएल रूल के मुताबिक, उस टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा जिसे लीग मैचों में ज्यादा प्वाइंट्स मिले हैं. इस रूल का फायदा जाहिर तौर पर पंजाब किंग्स को होगा क्योंकि वो 19 प्वाइंट्स के साथ टेबल टॉपर रही थी. बात अगर मुंबई की करें तो उसकी टीम 16 प्वाइंट्स के साथ नंबर चार पर काबिज थी. इस सिचुएशन में अगर बारिश से मैच धुल भी जाए तो भी किंग्स अंदाज में पंजाब की टीम आरसीबी के साथ फाइनल मैच खेलेगी.
मैच के लिए है एक्सट्रा टाइम
इंडियन प्रीमियर लीग के रूल के मुताबिक, मैच में अगर बारिश खलल डालेगी तो क्वालीफायर मैच कंप्लीट होने के लिए दो घंटे का एक्सट्रा टाइम मिलेगा. हालांकि, अगर ये मैच पूरी तरह धुला तो इसके लिए कोई रिजर्व डे भी अवेलेबल नहीं है.



