PM Modi: पीएम मोदी गुजरात के दौरे पर हैं, जहां पर वो लगातार एक के बाद एक जनसभाएं संबोधित कर रहे हैं. कल उन्होंने दाहौद में परियाजनाओं का उद्घाटन कर एक जनसभा को संबोधित किया था. आज उन्होंने गांधीनगर में एक रोड शो किया है. जहां पाकिस्तान को पीएम मोदी ने एक कड़ा संदेश भी दिया है. उन्होंने साफ कहा कि हम कांटे को निकालकर ही रहेंगे. ईंट का जवाब पत्थर से ही देने की जरूरत है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने PoK का भी जिक्र किया.‘भारत माता के प्रति प्रेम देश के हर कोने में’
गौर करने वाली बात है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का ये पहला गुजरात दौरा है. यहां उन्होंने कहा, “मैं यहां दो दिन से मौजूद हूं, कल मैंने कई शहरों का दौरा किया, वड़ोदरा, दाहौद, भुज, अहमदाबाद, और आज मैं गांधीनगर पहुंचा हूं. इस दौरान मैं जहां भी गया, ऐसा लगा मानो लोग देशभक्ति के रंग में डूबे हुए हैं. भारत माता के प्रति प्रेम सिर्फ गुजरात में ही नहीं बल्कि देश के हर कोने में है. हर हिंदुस्तानी का दिल देश के लिए धड़कता है.



