
‘सिंदूर मिटाने वालों का मिटना भी बिल्कुल तय’
इसके साथ ही पीएम मोदी हाल ही में पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर किए गए भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर भी बोले, उन्होंने कहा ,’जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने जो कायराना हरकत की उसके बाद क्या कोई चुप बैठ सकता है. क्या मोदी चुप बैठ सकता है? यदि कोई हमारी बहनों के सिंदूर को उजाड़ेगा तो उसका मिटना भी तय है. ये ऑपरेशन मात्र एक सैन्य कार्रवाई नहीं है बल्कि ये भारत और उसके हर नागरिक की भावनाओं की अभिव्यक्ति है. मोदी ने आतंकियों के साथ वही किया जिसके लिए देशवासियों ने मुझे चुना है.’
आज खिलौने से लेकर आधुनिक हथियार तक, भारत कर रहा निर्यात
गौर करने वाली बात है कि पीएम मोदी ने यहां पर कई परियोजनाओं की सौगात भी दी है. पीएम मोदी ने कहा कि देश आज खिलौना निर्यात से लेकर अत्याधुनिक हथियारों के निर्यात में भी लगातार आगे बढ़ रहा है. आज हमारा देश रेल, मेट्रो और अन्य जरूरी तकनीकों को निर्माण खुद से कर रहा है. इसके साथ ही ये तकनीक हम दुनिया भर में निर्यात के रुप में भी भेज रहे हैं. पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को गाली देने की आदत सी हो गई है. चुनाव से पहले जब इस फैक्ट्री का शिलान्यास किया गया तो इन लोगों ने कहा कि चुनाव आया है तो मोदी ने बस शिलान्यास कर दिया. कोई काम नहीं होने वाला है. लेकिन आज 3 साल बाद इस फैक्ट्री में पहला इलैक्ट्रिक लोकोमोटिव बनकर तैयार हो गया है. आज उसको मैंने हरी झंडी भी दिखाई है.