in

NEET-PG 2025: परीक्षा को दो पालियों में कराने की चुनौती वाली याचिका पर सुनवाई को SC तैयार

पीठ ने कहा कि वह इस सप्ताह मामले को सूचीबद्ध करेगी, यह अत्यंत जरूरी है. पीठ ने राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद से जवाब मांगा है.

एडमिट कार्ड 2 जून को किए जाएंगे जारी

मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने वकील की दलीलों पर गौर किया और कहा कि याचिका जल्द ही सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की जाएगी. 23 मई को पीठ ने कहा था कि याचिका अगले सप्ताह सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वकील ने सोमवार को फिर से इस ओर ध्यान दिलाया. वकील ने कहा कि पीठ ने कहा कि वह इस सप्ताह मामले को सूचीबद्ध करेगी, यह अत्यंत जरूरी है. नीट-पीजी परीक्षा के लिए दो जून को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.

राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद से मांगा जवाब

मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने कहा कि इस याचिका को एक या दो दिन में सूचीबद्ध किया जाएगा. पीठ ने 5 मई को याचिका पर एनबीई, राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से जवाब मांगा था. हाल ही में, शीर्ष अदालत ने एनईईटी-पीजी काउंसलिंग में सीट-ब्लॉकिंग को रोकने के लिए कई निर्देश जारी करते हुए एक फैसला सुनाया और परीक्षा के कच्चे अंक, उत्तर कुंजी और सामान्यीकरण फॉर्मूले को प्रकाशित करने का निर्देश दिया.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सलमान खान के को-स्टार मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन, ‘जय हो’ में आए थे नजर

भारत में कोरोना फिर दे रहा दस्तक, एक्टिव केस 1000 के पार, जानिए कहां मिले सबसे अधिक मामले