in

शुभमन गिल बने नए टेस्ट कप्तान, BCCI ने इंग्लैड के खिलाफ सीरीज में इन प्लेयर्स को दिया मौका

टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान के तौर पर बल्लेबाज शुभमन गिल को चुना गया है. बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा कर दी है.

किस-किस प्लेयर को मिला मौका?

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यू ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिन्गटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है.

कहां हुई मीटिंग?

टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान और इंग्लैंड के लिए भारतीय स्कवैड की अनाउंसमेंट शनिवार 24 मई, 2025 को मुंबई के बीसीसीआई हेडक्वार्टर्स में हुई मीटिंग में की गई. इस मीटिंग में बोर्ड के सेक्रेट्री देवाजीत सैकिया और मेन्स सेलेक्सन कमेटी के मेंबर्स शामिल हुए. वैसे पहले ही क्रिकेट दिग्गज और फैंस अनुमान लगा रहे थे कि शायद टेस्ट टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है. इस संबंध में कई पूर्व दिग्गजों का कहना था कि शुभमन गिल युवा हैं और उनमें काफी क्रिकेट बचा है. शुभमन गिल ही नए कप्तान के प्रबल दावेदारों में से एक थे. शुभमन के साथ ही विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी कप्तानी सौंपे जाने की अटकलें थीं. हालांकि, बीसीसीआई के इस फैसले ने सभी अटकलों पर पूर्णविराम लगा दिया है. सोशल मीडिया पर भी लोग टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान चुने जाने पर शुभमन गिल को बधाई दे रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने बीसीसीआई के इस फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि भविष्य को देखते हुए फैसला काफी अहम था.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top 5 Web Series For Students : अपनी जैसी लगेगी स्टूडेंट लाइफ, मोटिवेशन के साथ एंटरटेनमेंट का भी स्वाद देंगे ये सीरीज

पाकिस्तान को भेज रहा था BSF और नौसेना की संवेदनशील जानकारियां, ATS ने युवक को किया गिरफ्तार