in

Top 5 Web Series For Students : अपनी जैसी लगेगी स्टूडेंट लाइफ, मोटिवेशन के साथ एंटरटेनमेंट का भी स्वाद देंगे ये सीरीज

Top 5 Web Series For Students : अगर आप भी किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और इस दौरान अपने लाइफ में थोड़ा फन चाहते हैं तो ये वेब सीरीज ने केवल आपको एंटरटेन करेगी और आपको मोटिवेट भी करेंगे.

कोटा फैक्ट्री

कोटा फैक्ट्री एक ऐसी सीरीज है जो कोटा में आए छात्रों के जीवन को दर्शाता है. इसमें इंजीनियरिंग की कोचिंग करने वाले विद्यार्थियों के बारे में दिखाया गया है जो कोचिंग संस्थानों की पॉलिटिक्स और दोस्ती में आई दरार को बखूबी दिखाया गया है. इस सीरीज में जितेंद्र कुमार ने टीचर का रोल प्ले किया है.

 

लाखों में एक

इस सीरीज में एक 15 साल के लड़के की स्टोरी दिखाई गई है जो डिजिटल दुनिया में अपना करियर बनाना चाहता है लेकिन उसके पिता चाहते हैं कि वह IIT करें. हालांकि, इसके दो सीजन आ चुके हैं. पहले सीजन में आलम खान ने प्रमुख रोल निभाया था . वहीं, दूसरे सीजन में एक डॉक्टर की कहानी को दिखाया गया है.

हॉस्टल डेज

हॉस्टल डेज एक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे कॉलेज के 4 दोस्तों के बार में दिखाया गया है. इसमें आदर्श गौरव, लव और शुभम गौड़ मुख्य रोल में शामिल हैं. इस सीरीज के भी दो सीजन आ चुके हैं.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तुर्की-अजरबैजान की निकली हेकड़ी तो इन मुस्लिम देशों की लगी लॉटरी! भारतीयों को पसंद आ रही लोकेशन