in ,

Javelin Throw: दोहा में 90 मीटर की स्पर्धा के बाद अब पोलैंड में जर्मन खिलाड़ी वेबर से भिड़ेंगे नीरज चोपड़ा

चोपड़ा ने स्पष्ट किया कि यह तो बस शुरुआत थी. वह आने वाले सत्र में और भी लंबी दूरी तय करने की कोशिश करेंगे. वह टोक्यो में अपना खिताब बचाने की कोशिश करेंगे.

यूक्रेन के आर्टूर फेलनर भी रहेंगे मौजूद

पोलिश राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक मार्सिन क्रुकोवस्की (पीबी: 89.55 मीटर) और हमवतन साइप्रियन मिर्जिगलोड (पीबी: 84.97 मीटर) और डेविड वेगनर (पीबी: 82.21 मीटर), मोल्दोवा के एंड्रियन मार्डारे (86.66 मीटर) और यूक्रेन के आर्टूर फेलनर (पीबी: 84.32 मीटर) भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. 2018 में 88 मीटर पार करने के बाद से, 90 मीटर का निशान 27 वर्षीय चोपड़ा के रडार पर रहा है. चोपड़ा ने स्पष्ट किया कि यह तो बस शुरुआत थी. वह आने वाले सत्र में और भी लंबी दूरी तय करने की कोशिश करेंगे. इस सत्र का समापन सितंबर में टोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप होगी, जहां वह अपना खिताब बचाएंगे.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ईस्टर संडे हमले के 660 से अधिक पीड़ितों को दिया गया मुआवजा, SC को दी जानकारी; जानें मामला

‘सिर्फ कोटा में ही क्यों आत्महत्या कर रहे बच्चे’, राजस्थान सरकार को सुप्रीम फटकार, दी ये वॉर्निंग