Monsoon 2025 : दक्षिण-पश्चिम मानसून समय से पहले आ सकता है और इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग
(IMD) ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले चार-पांच दिनों में केरल में दस्तक दे सकता है. IMD ने आगे कहा कि यह एक जून से पहले दस्तक देने का मतलब है कि समय से पहले मानसून दक्षिण इलाके में आना वाला है. इससे पहले मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि केरल में 27 मई तक मानसून आ सकता है. वहीं, अगर मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों को देखें तो मानसून उम्मीद के मुताबिक साल 2009 के बाद से भारतीय मुख्य भूमि पर सबसे जल्दी देने वाला है, उस दौरान 23 मई को मानसून की शुरुआत हुई थी.
IMD मंगलवार को अपने अपडेट में कहा कि आने वाले 4 से 5 दिनों में केरल में मानसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियों अनुकूल होने की पूरी संभावना है. वैसे आमतौर केरल में मानसून 1 जून को आता है और 8 जुलाई तक पूरे देश में फैल जाता है.