
बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था पर मायावती का हमला
मायावती ने कहा कि एडमिशन करवाने वाले स्टूडेंट्स की गिरावट को देखते हुए पता चलता है कि यह स्कूल प्रणाली की बिगड़ती स्थिति उजागर करती है जो गंभीर और चिंताजनक है. उन्होंने आगे कहा कहा कि सरकार को शिक्षा के महत्व को उचित स्थान देना चाहिए. इसके अलावा मायावती ने राज्य द्वारा निजी मदरसों को निशाना बनाए जाने की भी कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि सस्ती और सुलभ प्रदान करने के बाद भी निजी मदरसों को अवैध करार दिया जा रहा है और सरकार की तरफ से मदद करने की बजाय उन्हें बंद किया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकार की तरफ से ये अनुभवहीन और शिक्षा की बुनियाद को कमजोर करने वाला कदम है. उन्होंने सरकार से अपने कदम को लेकर पुनर्विचार करने की सलाह दी है और जमीनी स्तर से जुड़ी शिक्षा व्यवस्था पर जोर देने के लिए कहा है.