Ayodhya Visit in Summer: हर गुजरते दिन के साथ गर्मी का टॉर्चर बढ़ता जा रहा है. लोगों को हीटवेव सताने लगी है और उनका बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. इस बीच अगर आप अयोध्या जाने की सोच रहे हैं तो घबराएं नहीं क्योंकि आपको कूल रखे जाने के लिए प्रशासन ने खास प्लान बनाया है. बता दें कि बढ़ते पारे के बीच उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई खास कदम उठा रही है ताकि उन्हें तपती गर्मी में किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े.
मिस्टिंग फैन लगाने की है योजना
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, योगी सरकार अयोध्या में 62 नई परियोजनाएं शुरू करने जा रही है. इन योजनाओं में राम पथ और धर्म पथ पर मिस्टिंग फैन लगाा भी शामिल है. अहम ये है कि मिस्टिंग फैन लगाने से झुलसाने वाली गर्मी के बीच श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी. इसके अलावा लोगों को फटिक शिला के पास पार्किंग की सुविधा भी मिलेगा. बात अगर राम की पैड़ी के पास की करें तो यहां वॉल पेंटिंग भी बनाई जाएंगी.