
गंदी का भाषा का किया इस्तेमाल
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि मंत्री की तरफ से दी गई टिप्पणी देश शर्मसार हुआ है. हमने आपका एक वीडियो भी देखा है जिसमें आप गंदी भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे. आपने किसी भी स्तर पर समझदारी की जीत हुई या आपको उपयुक्त शब्द नहीं मिले हैं. पूरा देश हमारी सेना पर गर्व करता है लेकिन आपने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया उस पर आपको शर्म आनी चाहिए. जस्टिस सूर्यकांत ने मंत्री से पूछा कि आपने किसी तरह से माफी मांगी है? आपको स्पष्ट में अपनी गलती मानकर माफी मांगनी चाहिए थी. लेकिन आप यह कहते हैं कि अगर आपने यह और वह कहा है तो मैं माफी मांगता हूं. उन्होंने आगे कहा कि यह माफी मांगने की तरीका बिल्कुल नहीं है.
SC ने विशेष जांच दल का किया गठन
वहीं, विजय शाह की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह और विभा दत्ता मखीजा पेश हुए. सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को मंगलवार की सुबह 10 बजे तक आईजी रैंक के एक अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यों का विशेष जांच दल का गठन किया. इसके अलावा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज की गई FIR की जांच के लिए एक महिला अधिकारी भी शामिल होगी. पीठ ने यह भी कहा है कि SIT अपनी पहली राज्य रिपोर्ट 28 मई तक दाखिल की जानी चाहिए. कोर्ट ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मंत्री को एक उदाहरण पेश करना चाहिए था और हर एक शब्द का सही से इस्तेमाल करना चाहिए था