in

दिल्ली में फिर लगा AAP को झटका, 13 पार्षद ने इस्तीफा देने के बाद बनाई नई पार्टी; ये होंगे अध्यक्ष

Delhi Politics News : दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद AAP को एक और झटका लगा है और इस बार 13 पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफा देकर नई पार्टी बनाने का एलान किया है.

वर्तमान में पार्षदों का समीकरण

भारतीय जनता पार्टी के पास वर्तमान में 117 सदस्य हैं तो AAP के पास 113 पार्षद हैं. वहीं, कांग्रेस के पास 8 सीट हैं. जिना पार्षदों ने इस्तीफा उनमें वार्ड नंबर 181 से हेमचंद गोयल, वार्ड 72 से उषा शर्मा, 153 से हिमानी जैन, वार्ड 109 से अशोक पांडेय, वर्ड 88 से रुनाक्षी शर्मा, वार्ड 99 से राजेश कुमार लाडी, वार्ड 108 से राखी यादव, वार्ड 33 से मनीषा, वार्ड 22 से सुमन अनिल राणा, वार्ड 15 से मुकेश कुमार गोयल, वार्ड 2 से दिनेश, वार्ड 107 से साहिब कुमार और 196 से देविंदर कुमार ने दिया है.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘भारत में 20 करोड़ के करीब मुसलमान…’, PAK का जिक्र कर ये क्या बोल गए असदुद्दीन ओवैसी?

राष्ट्रहित सर्वोपरिः बेंगलुरु के थोक कपड़ा व्यापारियों ने तुर्की और अज़रबैजान के साथ खत्म किया करार