in

दिल्ली में ऑनलाइन नौकरी घोटाले का भंडाफोड़, सरगना समेत 14 गिरफ्तार, पूरे भारत में फैला है नेटवर्क

पीड़ित महिला ने चिकित्सा क्षेत्र में नौकरी की तलाश करते हुए शाइन डॉट कॉम और नौकरी डॉट कॉम पर अपना बायोडाटा अपलोड किया था.

**EDS: BEST QUALITY AVAILABLE* Shopian: Security forces personnel during an encounter with terrorists in Shopian, J & K, Tuesday, May 13, 2025. (PTI Photo) (PTI05_13_2025_000061B) *** Local Caption ***

पीड़िता ने शाइन डॉट कॉम और नौकरी डॉट कॉम पर अपलोड किया था अपना बायोडाटा

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ितों को प्रशिक्षण, दस्तावेज़ीकरण और किट वितरण जैसी प्रक्रियाओं के लिए भुगतान करने को कहा. पुलिस ने बताया कि कार्रवाई एक पीड़ित महिला द्वारा दर्ज की गई शिकायत के बाद की गई, जिसने चिकित्सा क्षेत्र में नौकरी की तलाश करते हुए जनवरी में शाइन डॉट कॉम और नौकरी डॉट कॉम पर अपना बायोडाटा अपलोड किया था. 27 जनवरी को पीड़िता के पास खुद को प्रिया बताने वाली एक महिला का फोन आया, जिसने उसे नौकरी की पेशकश की और वापसी योग्य सुरक्षा जमा के रूप में 500 रुपये मांगे. पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) देवेश कुमार महला ने कहा कि इसके कुछ दिनों बाद पीड़िता को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए 7,500 रुपये, कार्य किट भेजने के लिए 7,250 रुपये और अंततः वेतन खाता प्रसंस्करण के लिए 11,000 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया.

Ayesha

Written by Ayesha

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘ऑपरेशन सिंदूर’, भारत की सबसे बड़ी कार्रवाई, जवानों का बढ़ाया हौसला; कर्म देखकर किया हमला